खबर नरवर से दिनांक 23 अगस्त को दोपहर एक बजे की है नरवर नगर परिषद के वार्ड नं 12 पुराना डाक घर निवाशी बुजुर्ग महिला दांती जाटव उम्र 70 साल ने बताया कि पिछले महीने में हुई तेज बारिश से उसका पुस्तैनी मकान गिर गया था जिसके बाद तहसील में आवेदन दिया था इसके बाद भी पटवारी मौके पर नही पहुंचे और उन्हें अभी तक किसी तरह से क्षतिग्रस्त मकान का मुआवजा नहीं मिला है