मुजफ्फरपुर जिले के बेनीबाद थाना क्षेत्र के बलौरनिधि पंचायत स्थित भटगामा गांव से एक लड़का अचानक लापता हो गया। इस मामले को लेकर लापता हुए युवक का नाना डोमन राय ने शुक्रवार शाम करीब 4 बजे में बेनीबाद थाने में शिकायत दर्ज कराई है। लापता हुए किशोर का पहचान डोमेन राय का नाती व योगेन्द्र राय का 16 वर्षीय पुत्र जय श्रीराम कुमार बताया गया है।