21 बच्चों की मौत के लिए जिम्मेदार श्रीसन फार्मास्युटिकल के मालिक रंगनाथन गोविंदन को एसटीएफ परासिया थाने लेकर पहंुची है। 11 बजे आरोपी को परासिया थाने लाया गया। थाने के बाहर बडी संख्या में लोग आरोपी को देखने मौजूद थे। सुबह सात बजे एसटीएफ नागपुर से आरोपी को लेकर परासिया के लिए निकली थी।आरोपी को सीधे परासिया थाने लाया गया। अब उसे न्यायालय में पेश करेंगे।