खलीलाबाद शहर के मुखलिसपुर बिधियानी मोड़ के निकट साक्षी स्टेशनर्स बुक डिपो का खलीलाबाद सदर के पूर्व विधायक जय चौबे ने सोमवार की दोपहर 2:00 बजे फिता काट कर उद्घाटन किया। वहीं दुकान की प्रोपराइटर शशि शेखर राय उर्फ धीरज राय व शशिकांत राय उर्फ दिलीप राय ने पुर्व विधायक को माला पहनकर उनका स्वागत किया।विद्यार्थियों की उपयोग की कॉपी किताब उचित दर पर मिलेंगे।