जांजगीर-चांपा के बलौदा विकास खंड के जाटा गांव में मुक्ति धाम, प्रतीक्षालय और सीसी रोड का भूमि पूजन किया गया है. इस दौरान जनपद सदस्य नमिश कश्यप, सरपंच चंद्रकला सरवन कश्यप, पंच सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। यहां जनपद सदस्य नमिश कश्यप ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जाटा गांव में लोगों को मुक्ति धाम, प्रतीक्षालय और आने जाने के लिए रोड की काफी आवश्यक थी।