बहराइच के नानपारा तहसील क्षेत्र के ताजपुर का रहने वाला अकमल उस वक्त हादसे का शिकार हो गया। जब शनिवार को वह बाबा कुट्टी के पास था। इसी दौरान आवारा साड़ ने उस पर हमला कर दिया। इस हमले में अकमल के सर व शरीर पर गंभीर चोटें आई। जिसके बाद उसे गंभीर अवस्था में बहराइच मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है। जहां चिकित्सकों ने भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया है। इलाज जारी।