पुलिस थाना सदर क्षेत्र के अंतर्गत मंडी शहर के गुरूद्वारा रोड़ से नीचे की तरफ एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला करने का एफआईआर दर्ज हुआ है। शिकायतकर्ता राजेंद्र कुमार पुत्र योग राज निवासी सैण मोहल्ला मंडी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह स्कूटी HP33F-5905 पर मंडी बाजार आया था। गुरुद्वारा रोड से नीचे की ओर आए आरोपियों ने डंडे लेकर मारपीट की।