अररिया आरएस थाना क्षेत्र अंतर्गत हड़ियाबाड़ा टोल गेट पर एसडीपीओ सुशील कुमार ने शनिवार की मध्यरात्रि 12 से 1 बजे के बीच में सघन वाहन जांच अभियान चलाया. इस दौरान प्रशासन के अन्य अधिकारी में शामिल अभिजीत कुमार सहित अररिया आरएस थानाध्यक्ष अंकुर दर्जनों सदल बल के साथ मुस्तैद रहे. टोल गेट पर फारबिसगंज की ओर जा रही सभी वाहन का एसडीपीओ ने सघन जांच किया.