अयोध्या में गणपति बप्पा का भव्य विसर्जन देर रात सम्पन्न हुआ, "गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ" के जयकारों से पूरे शहर गूंजा, गाजे-बाजे की धुनों पर श्रद्धालु नाचते-गाते बप्पा को विदा किया गया, विसर्जन यात्रा में शामिल रहे, शनिवार की देर रात में शोभायात्रा शहर के मुख्य मार्गों से होकर गुप्तार घाट स्थित निर्मली कुंड पहुंची, जहा विसर्जन किया गया।