लखनऊ के त्रिवेणी नगर इलाके में इन दिनों बिजली कटौती एक आम समस्या बन गई है। दिन हो या रात, बिजली बार-बार चली जाती है, जिससे लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि रात में तीन से चार बार बिजली जाती है, जिससे नींद में खलल पड़ता है और दिन भर थकावट महसूस होती है। गर्मी में यह समस्या और भी गंभीर हो जाती है।