चाचौड़ा थाना क्षेत्र की ग्राम बरखेड़ा रोड और बीनागंज नंबर दो लहरचा रोड की शराब दुकान के दो कर्मचारियों पर ₹1.95 लाख का गबन का आरोप है। 2 अगस्त को दर्ज मामले में फरियादी सतीश शुभलभरे ,ने 1 अगस्त को पुलिस को बताया क्षेत्र की शराब दुकानों का लेखा-जोखा देखते है। दो कर्मचारी हेमराज गुर्जर और करन अहिरवार ₹1.95 लाख का गबन कर फरार हो गए। पुलिस ने जांच में लिया है।