भरनो थाना क्षेत्र के ज़ुरा गांव के पास ट्रेलर ने बाईक सवार को कुचला,बाईक सवार की मौक़े पर हुई दर्दनाक मौत। दुर्घटना को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया।मृतक बाईक सवार सिसई थाना क्षेत्र के करकरी रंगराटोली गांव का रहने वाला कासिम अंसारी(55)था।करकरी का सदर भी था,वह मुर्गी बकरी खरीदने के लिए जूरा गांव की तरफ आया हुआ था,तभी सड़क दुर्घटना के शिकार हो गया।