शारदीय नवरात्र के अष्टमी तिथि पर अदलपुरा स्थित मां शीतला का दर्शन करने जनपद के अलावा चंदौली, वाराणसी, सोनभद्र, भदोही, बिहार और झारखंड से श्रद्धालु पहुंचे थे। बिहार के एक भक्त द्वारा मां की सवारी को चढ़कर अपनी मन्नत पूरी की गई। इस दौरान मंदिर परिसर भक्तों से पटा रहा। आलम यह था कि मंदिर परिसर में पैर रखने तक की जगह नहीं बची थी।