ग्राम पंचायत सरवई के ग्रामीणों ने सार्वजनिक तालाबों में मछली पालन पर रोक लगाने और अतिक्रमण हटाने की मांग की है। उन्होंने शुक्रवार कि शाम 5 बजे बताया कि ये तालाब धार्मिक और सामाजिक कार्यों के लिए इस्तेमाल होते हैं, लेकिन मछली पालन से पानी गंदा हो रहा है और उनकी भावनाएं आहत हो रही हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से इस मामले में हस्तक्षेप करने की अपील की है।