रफीगंज चेंव पथ के चरकावां गांव के समीप एक वाहन की चपेट में आने से शहर के पोस्ट ऑफिस गली के कृष्णा रजक के के 34 वर्षीय पुत्र रोशन रजक घायल हो गया। जिसे स्थानीय लोगों द्वारा ठेले के माध्यम से रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया। जहां चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर लालजी यादव ने नब्ज टटोलत ही रोशन रजक को शुक्रवार संध्या 7.30 बजे मृत घोषित कर दिया।