फुलवरिया प्रखंड क्षेत्र के बैरागी टोला और गिदहा पंचायत भवन में सोमवार की सुबह 9:30 बजे राजस्व महा अभियान के तहत जमाबंदी में सुधार हेतु शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में रैयत अपने अपने जमाबंदी सुधार के लिए काफी संख्या में पहुंचे थे। दोनों जगहों को मिलाकर कुल 215 आवेदन सुधार हेतु प्राप्त किए गए। गिदहा में 105 और बैरागी टोला में 110 आवेदन जमा किया गया।