मल्हीपुर पुलिस ने नाबालिग लड़की को शादी के उद्देश्य से भगाने, छिपाने, गर्भवती होने पर बिना सहमति गर्भपात कराने एवं धर्म परिवर्तन कराने में सहयोग करने वाली अनवरा उर्फ अनवरी निवासी बक्शीगांव बहराइच, अनीफुल निशा और फातिमा निवासी लक्ष्मणपुर कोठी श्रावस्ती, तीन वांछित महिला सह आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया है।