जिला ऊना में बारिश से बिगड़ा जनजीवन धीरे-धीरे पटरी पर लौट रहा है, लेकिन हालात पूरी तरह सामान्य नहीं हुए हैं। अब भी एक राष्ट्रीय राजमार्ग समेत 24 लिंक और ग्रामीण मार्ग बंद पड़े हैं, जिससे लोगों को लंबी दूरी वाले वैकल्पिक रास्तों से गुजरना पड़ रहा है। एडीसी ऊना महेंद्र पाल गुर्जर ने बताया कि सबसे अधिक मार्ग बंगाणा क्षेत्र में अवरुद्ध हैं।