धामनोद में चमत्कार! मंदिर में प्रकट हुआ पंचमुखी साँप, देखने उमड़ी भारी भीड़।धार ज़िले के धामनोद में कहार मोहल्ले स्थित गबू वर्मा के घर पर बने मंदिर में शुक्रवार रात क़रीब 11:30 बजे एक पंचमुखी साँप दिखाई दिया।जैसे ही पंचमुखी साँप की खबर फैली, आसपास के इलाक़े से लोगों की भारी भीड़ मौके पर उमड़ पड़ी।