मदनपुर में एसटीएफ ने विद्युत ऊर्जा चोरी करते तीन लोगों को पकड़ा है। पकड़े गए लोगों में बद्रीनारायण सिंह उनके ऊपर 88747 रुपए, प्रेस रोड में पवन कुमार के ऊपर 83552 रुपए, तापसी नगर में उमा कुमार के ऊपर 32870 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। बिजली विभाग के जेई राकेश कुमार राम ने बुधवार की दोपहर 3 बजे बताया कि यूके तीनों पर जुर्माना लगाते हुए मदनपुर थाना में प्राथ