गुना में गणेश उत्सव के दौरान गणेश पंडालो से निकलने वाले पूजन सामग्री एवं अन्य कचरे को लेकर सीएमओ डिप्टी कलेक्टर मंजूषा खत्री ने 30 अगस्त से विशेष अभियान चलाया। गणेश पंडालो में स्वच्छता सहयोगी संस्था के लोगों ने संचालकों को प्लास्टिक का उपयोग न करने, पूजन और अन्य सामग्री नियत स्थानीय डस्टबिन में डालने, बाहर फेंकने से आवारा मवेशी क्षति पहुंचा सकते है समझाया।