गुरदेव सिंह पिता कौशल सिंह मसराम उम्र 12 वर्ष निवासी ग्राम उचेहरा अपने घर से बिना बताए कहीं चला गया।जिसे परिजनो ने सभी जगह ढूंढा।लेकिन जब वह नहीं मिला तो परिजनों के मामले की सूचना पाली थाने में दी।जिस पर पाली थाने में अपराध क्रमांक 444/25 के तहत गुमशुदगी दर्ज की गई है।मामले की विवेचना उपनिरीक्षक बाल्मिकी प्रजापति थाना पाली द्वारा की न रही है।