अतरदह: क्षेत्र में सड़क मरम्मत कार्य के दौरान अलकतरा गर्म करने वाली मशीनों से निकल रहे धुएं के कारण स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मरम्मत के लिए कच्ची-पक्की सड़कों पर मशीनें लगाई गई हैं, जिनमें अलकतरा डालकर उसे पकाया जा रहा है। इस प्रक्रिया के दौरान मशीनों से प्रतिदिन घना धुआं निकल रहा है, जिससे आसपास का वातावरण प्रदूषित हो रहा है।