अलालपुर गांव के अब्दुल वहिद ने बताया कि मेरे लड़के की पत्नी साहिना जंगल में चारा लेने के लिए गई थी। साहिना चारा कर रही थी तभी दो अज्ञात लोग आए। उसको नशीला पदार्थ सूंघा दिया। तो वो चिल्लाने लगी 20 ग्राम की सोने की हसली को गला में से निकाल कर ले गए, पास में एक महिला ओर थी उसको चिल्लाने की आवाज आई थी।