मशरक के बहरौली गांव में श्मशान विवाद में ग्रामीण और पुलिस के झड़प के बाद यादव टोला गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। गांव से पुलिस के कारवाई के भय से दूसरे जगहों पर भागे ग्रामीणों को बुलानें को गुरूवार की दोपहर 1 बजें बैठक आयोजित की गयी। राजद अध्यक्ष वरूण यादव की अध्यक्षता में स्थानीय स्तर के नेताओं की बैठक आयोजित की गयी जिसमें गांव में उपलब्ध लोगों से गांव छोड़