श्योपुर के कूनो के चीते लगातार रामपुर पहाड़ गढ़ सबलगढ़इलाके में देखे जा रहे हैं। सोमवार सुबह एक चीता रामपुरकलां के टेलरी गांव में देखा गया। चीता गांव में आने की खबरसे पूरे इलाके में दहशत फैल गई। पीछे-पीछे श्योपुर से कूनो वाली वन विभाग की टीम भी लाइवलोकेशन लेते हुए चीता के पीछे पीछे टेलरी गांव आ पहुंची।ग्रामीणों ने तो राहत की सांस ली |