खंडवा कलेक्ट्रेट की जनसुनवाई में जिला पंचायत अध्यक्ष पिंकी सुदेश वानखेड़े भड़कीं। बोलीं– मेरी कोई नहीं सुनता, जो साथ काम करता है उसे हटा दिया जाता है। मंत्रियों से भी मिली पर समाधान नहीं हुआ। चेतावनी दी कि अगर आज सुनवाई नहीं हुई तो धरना दूंगी। जानकारी मंगलवार दोपहर 12 बजे के लगभग की है।