भोजपुर कदीम में सरकार की डोर टू डोर जमाबंदी प्रपत्र वितरण योजना पूरी तरह फेल साबित हो रही है। लोगों को घर पर प्रपत्र मिलने की जगह पंचायत भवन और शिवालयों में शिविरों का झमेला झेलना पड़ रहा है। मंगलवार की सुबह 10 बजे लगे भीषण गर्मी और भीड़ में लोग घंटों धक्का-मुक्की करते रहे, लेकिन दस्तावेज नहीं मिल सके।