शिकोहाबाद के हरिहा सहित चार गांव में पानी घुसने से ग्रामीणों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जिसमें हरिहा,सिद्धकापुरा और रंजीत का पुरा और रहल शामिल है। बता दे शिकोहाबाद के हरिहा ग्राम पंचायत के गांव रहल में संपर्क मार्ग पर यमुना का जल भरा हुआ है। गांव के लोगों का कहना है कि गांव के अधिकांश घरों में यमुना का पानी पहुंच गया है।