शनिवार 1 बजे कांगडा स्थित कार्यालय HRTC उपाध्यक्ष अजय वर्मा ने चंबा से HRTC की निशुल्क बस सेवा की जानकारी देते हुए बताया की बस 29 अगस्त से लगातार हर रोज़ HRTC चंबा- भरमौर में फंसे श्रद्धालुओं को निशुल्क सुरक्षित लाने का कार्य कर रही है। उन्होंने बताया अभी तक 187 बसों से लगभग 8 हजार एक सौ बीस यात्रियों को चंबा से पठानकोट और कांगड़ा पहुंचाया गया।