मंगलवार करीब 12:30 बजे क्षेत्राधिकारी टिहरी ओशिन जोशी ने थाना घनसाली का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना परिसर की साफ सफाई, शस्त्रागार, माल खाना, सीसीटीएनएस कार्यालय, महिला एवं शिशु सहायता पटल, भोजनालय, कर्मचारी बैरिक आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने उपस्थित कर्मचारियों से असलाह संबंधी जानकारी ली।