लमगड़ा थाना निवासी एक युवक से साइबर ठगों ने मौसा बनकर 1 लाख 41 हजार रुपये की धनराशि ठग ली। गुरुवार शाम करीब पांच बजे पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लमगड़ा के डोल शहरफाटक निवासी कमल सिंह ने पुलिस में तहरीर सौंपी। कहना है कि 24 जुलाई को उनके पास एक अंजान नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि वह उनका मौसा बोल रहा है। कुछ पैसे भेज रहा हूं जिसे वापस भेज देना।