दोसा के जयपुर लालसोट बाईपास पुलिया पर सोमवार को देर रात करीब 11:30 बजे सवाई माधोपुर से जयपुर जा रही कार दौसा के जयपुर लालसोट बाईपास पुलिया पर डिवाइडर से टकराने के बाद कर में आग लग गई वहां से गुजर रहे हैं एंबुलेंस के स्टाफ ने कार से चालक को निकाल कर जिला अस्पताल भर्ती कराया लेकिन आग से कार पूरी तरह जलकर राख हो गई सूचना पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया।