दूदू के मौजमाबाद क्षेत्र में एक बार फिर बारिश दौर शुरू होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। पिछले दिनों बारिश का दौर धीमा पडने से सेवा में सामान्य होने के बाद एक बार फिर बारिश ने बाढ़ के हालात बना दिए हैं। लगातार बारिश से छापरवाड़ा बांध के ओवरफ्लो होन से बांध एक फीट नौ इंच चादर चलने से दोनों चादरों व औगाल ओवरफ्लो चलने से मांसी नदी,नाला उफान पर है।