भट्टू कलां थाना पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुए 104.75 ग्राम हेरोइन बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 40 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने मौके से एक आदतन नशा तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तस्करी में प्रयुक्त स्कार्पियो गाड़ी को भी जब्त किया गया है। आरोपी को आज न्यायालय में किया जाएगा पेश।