बता दे कि अपराध शाखा टीम 03 दिसम्बर को गस्त पर थी गस्त के दौरान अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए आरोपी मनीष वासी गांव कुंदौर जिला भरतपुर राजस्थान वर्तमान में पूजा डेरी के पास खेडीपुल को खेडीपुल मंगल बजार के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपी से देसी कट्टा बरामद किया गया है। आरोपी के विरुद्ध थाना खेडीपुल में मुकदमा दर्ज किया गया