सरदारपुर में बुधवार को कांग्रेस ने फसल बीमा को लेकर अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता फसल बीमा रूपी प्रतीकात्मक राक्षस को लेकर पहुंचे। जहां फसल बीमा के राक्षस के भेष में मौजूद व्यक्ति ने कहा कि 'मै फसल बीमा रूपी राक्षस हु, मैं करोड़ो रूपये की राशि फसल प्रीमियम के नाम पर किसानों से लुटता हूं।'