गढ़ीमलहरा के रहने वाले संस्कार अर्जरिया को पैसों के लेनदेन के चलते एक महिला के द्वारा जबरन केस में फंसा जाने की धमकी महिला के द्वारा दी जा रही है जिसको लेकर संस्कार अजगरिया की मां रंजन अजारिया ने आज 2 सितंबर दोपहर 3:00 बजे एसपी ऑफिस में आवेदन देकर निष्पक्ष जांच की मांग की है।