वन परिक्षेत्र अनूपपुर के दुधमनिया बीट अंतर्गत गोरेला, बरटोला, ठेही व आरदा मार्ग से होता हुआ एक दोदांत वाला नर हाथी वैहार ग्राम पंचायत के दोखहा टोला में पहुंचा। यह हाथी अकेला होने से आक्रामक स्थिति में है। बीते दो दिनों में हाथी ने एक महिला और एक पुरुष पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिन्हें जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भर्ती कराया गया है।