सिराथू तहसील क्षेत्र के नेशनल हाईवे ननमई में के प्रयागराज ढाबा पर नेशनल हाईवे किनारे खड़ी ट्रेलर में गुरुवार अचानक आग लग गई।आग लगने का कारण ट्रेलर में तकनीकी खराबी बताई गई। जिस समय आग लगी है उसे समय चालक गाड़ी खड़ी करके ढाबे में खाना खा रहा था।वहां पर मौजूद लोगों ने पानी का छिड़काव करते हुए आंख पर काबू पा लिया है।पुलिस का कहना है कोई भी जनहानि नहीं हुई है।