बस्तर ब्लॉक के ग्राम लामकेर में बस्तर संभाग स्तरीय प्रो कबड्डी प्रीमियर लीग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसका विधिवत शुभारंभ जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया। प्रथम मैच सुधापाल और बस्तर के बीच हुआ।जिसमें बस्तर की टीम विजेता रही वहीं द्वितीय मैच मधोता एवं लामकेर के बीच हुआ जिसमें मधोता टीम विजेता रही।प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 25051