नगर भितरवार की पार्वती नदी पर स्थित स्टॉप डैम में एक तरफ से दरार आ गई। इस कारण डैम में संग्रहित पानी नदी में बहने लगा। यह स्टॉप डैम नगर परिषद भितरवार द्वारा करीब 5 साल पहले बनवाया गया था। इसका निर्माण दियादाह घाट के किनारे करोड़ों रुपए की लागत से किया गया था। भितरवार एसडीएम ने संबंधित अधिकारियों को मौके पर जाकर जांच करने और मरम्मत के निर्देश दिए है।