कोतवाली असंद्रा अंतर्गत एक गांव से एक लड़की मौसी के घर जाने के लिए निकली हुई लापता दर्ज हुई गुमशुदगी।घटना 12 सितंबर की है जब लड़की अपनी मौसी के घर जाने को निकली थी उसके बाद से वापस घर नहीं पहुंची ना मौसी के घर पहुंची। पिता ने कोतवाली असंद्रा में गुमशुदगी दर्ज कराई है।पुलिस के द्वारा आज शनिवार की दोपहर 3:30 बजे मामले की जांच की जा रही है।