ग्राम बोकराटा ओर देवगढ़ के बिच नदी पर बना पुलिया क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीणों ने बड़े पुलिया निर्माण की मांग की है आसपास के रहवासियों ने बताया की यह पुलिया मुख्य मार्ग पर स्थित है और यहां पानी अधिक आने से किनारे से लगे गांव से आने-जाने वाले लोग पुलिया पर तेजबहाव के चलने पानी के कारण अटक जाते हैं। बच्चों को स्कूल जाने के लिए यही से निकलना पड़ता है।