फ़तेहपुर जिले के बाकरगंज में गणेश चतुर्थी की पूर्व संध्या पर झाकिया निकाली गई। झांकियों को देख पुलिस फोर्स ने चौक से लगाकर बाकरगंज तक छवानी मे तब्दील कर दिया। जहां DSP सिटी के नेतृत्व पर फोर्स ने झांकियों का भ्रमण करवाया। वहीं हनुमान मंदिर कमेटी के अध्यक्ष पप्पन रस्तोगी ने बताया कि गणेश चतुर्थी की पूर्व संध्या में भब्य रूप से झांकियों को निकाला गया है।कल से ह