बुदनी उप बन मंडल अधिकारी श्रीमती सुकृति ओसवाल से बार बार फोन लगा कर और अपने आप को पत्रकार बता कर रुपए की मांग करने वाले शाहगंज निवासी आरिफ पठान पर वन अधिकारी द्वारा बुदनी थाने ने मामला दर्ज कराया गया है। जिसमें आरोपी के द्वारा मैडम से एक लाख रूपये की वार वार मांग की गई और रूपये नहीं देने पर मीडिया में उनके विरुद्ध खबर चलाने धमकी दी गई।