उत्तराखंड में हुए पेपर लीक प्रकरण के विरोध में बुधवार को श्रीनगर में युवाओं ने आक्रोश महारैली निकाली। गोलापार्क के समीप बड़ी संख्या में एकत्र होकर युवाओं ने सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। युवाओं ने कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों में पहले ही रोजगार के साधन सीमित हैं, जिसके कारण लगातार पलायन हो रहा है। वे लंबे समय से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है।