म्योरपुर थाना क्षेत्र के किरबिल गांव में बुधवार की दोपहर लगभग डेढ़ बजे एक दुखद घटना सामने आई।किरबिल गांव के 22 वर्षीय साजू कुमार पुत्र ईश्वरलाल कनौजिया की बगडेवा बंधी में नहाते समय डूबने से मौत हो गई।बताया जा रहा है कि मृतक साजू अपने दोस्तों के साथ बंधी में नहाने गए थे।नहाते समय वह गहरे पानी में चले गए और डूब गए।घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।