भोगनीपुर कोतवाली के हांसेमऊ गांव के संकट मोचन हनुमान मंदिर में बुढ़वा मंगल पर मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसने हांसेमऊ, बढ़ौली, गदाईखेड़ा, पिलखिनी, रनिया, हारामऊ समेत अन्य गांवों से पहुंचे हजारों श्रद्धालुओं ने भगवान का प्रसाद छका।