जनपद के नगर कोतवाली क्षेत्र के रेखा गोयल चौराहे पर सड़क पर तेज रफ्तार बाइक ने एक साइकिल से बाद मजदूर को जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। घायल मजदूर को जिला अस्पताल से लखनऊ रेफर किया गया था। लेकिन इलाज के दौरान मजदूर की मौत हो गई। मामले में मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर सीतापुर भेज कर पोस्टमार्टम कराया है।